BREAKING : सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक ASI समेत तीन जवान शहीद

Date: 2023-02-25

BREAKING : सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक ASI समेत तीन जवान शहीद

news-banner
सुकमा, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ में आए दिन जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ के खबरे आती रहती है इसी बीच एक बड़ी खबर सुकमा जिले से सामने आ रही है. बता दे की सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों व नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं. आश्रम पारा जगरगुंडा में बम से जवानों पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं.

बताया जा रहा कि पुलिस के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है. शहीदों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।

Share It On:

Leave Your Comments