National Convention 2023 : ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ महाधिवेशन की शुरुआत, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण के बाद संशोधन पर चर्चा
रायपुर, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद महाधिवेशन की शुरुआत हो चुकी है. पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण होगा, फिर संविधान में संशोधन का प्रस्ताव आएगा. इसके बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन होगा. आज दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी।