CG BUDGET 2023 : कल राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र, बजट 6 मार्च को होगा, CM करेंगे बजट पेश
रायपुर, 28 फरवरी। 1 मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। भूपेश सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। चुनाव से पहले ये विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। बता दें कि होली त्यौहार के पहले 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट सरकार पेश करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि ये बजट चुनावी लोकलुभावन होगा। उन हर वर्ग की निगाहें इस बजट पर टिकी है. जिन वर्गों के लिए सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था। बता दें कि 1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। इस बार का बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे।विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष भी अपनी तैयारी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी आज सरकार को घेरने रणनीति बनाने बड़ी बैठक करने जा रही है। पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बता दें कि 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी। 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना नही मिलने का मुद्दा भाजपा उठाएगी। कानून व्यवस्था का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा। साथ ही विधानसभा द्वारा एक मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिसके माध्यम से विधानसभा में होने वाली गतिविधियों को इस एप के माध्यम से जाना जा सकेगा ।
स्पीकर डॉक्टर महंत ने बताया कि इस बार विधायकों ने कुल 1730 प्रश्न लगाए हैं जिसमे 889 ऑनलाइन और 841 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद विधानसभा परिसर में मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित कमरे का लोकार्पण किया जाएगा।