CG : घर से गायब 5 साल के मासूम की कुएं में मिली लाश, मचा हड़कंप

Date: 2023-02-28

CG : घर से गायब 5 साल के मासूम की कुएं में मिली लाश, मचा हड़कंप

news-banner

रायपुर, 28 फरवरी। मंगलवार को राजधानी रायपुर के फाफाडीह एक्सप्रेस रोड के पास उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई. जब एक पांच साल के मासूम की लाश पास के ही कुंए से बरामद की गई। इसकी खबर जैसे ही घरवालों को लगी परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। गंज पुलिस को भी इसकी फ़ौरन सूचना दी गई। मामले की जाँच शुरू कर दी गई हैं।

बताया जा रहा हैं की मृत मासूम कल रात अपने घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और मासूम के परिजन देर रात तक उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। वही आज सुबह उसकी लाश कुंए से बरामद की गई।

Share It On:

Leave Your Comments