सीएम भूपेश और स्पीकर चरणदास महंत ने लॉन्च किया छत्तीसगढ़ विधानसभा मोबाइल APP, अब एक क्लिक से देख सकेंगे बजट
रायपुर, 01 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बुधवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा मोबाइल APP का अनावरण किया. इस ऐप के माध्यम से अब छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सदन की सारी कार्यवाही की जानकारी मिल सकेगी.इस छत्तीसगढ़ विधानसभा मोबाइल APP में कार्यसूची प्रश्नोतरी, सभा की कार्यवाही पत्रक भाग– 1, पत्रक भाग– 2, राज्यपाल का अभिभाषण, बजट भाषण , बजट, कटौती प्रस्ताव, सदस्य विवरण और नियमों की जानकारी मिलेगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा मोबाइल APP को टीएन सिंह, SIO, NIC छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. इस कार्य में शामिल NIC के टीम के सदस्यों में वरिष्ट तकनीकी निदेशक- प्रदीप मिश्रा, सौरभ दुबे- संयुक्त निदेशक, ज्योति शर्मा- उप निदेशक और अन्य NICSI प्रोग्रामर शामिल थे.