CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने ली करवट, रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश

Date: 2023-03-18

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने ली करवट, रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश

news-banner
रायपुर, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदला और घुप अंधेरे के बीच बिजली की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, भिलाई, दुर्ग, आदि जिलों में आज झमाझम बारिश हुई है. बारिश की वजह से घरों में घंटों तक बिजली बंद रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई इलाकों में 22 मार्च तक बारिश हो सकती है। बारिश होने की वजह से मौसम में नमी आई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।
बता दें कि मार्च माह की शुरुआत होते ही गर्मी की तपिश से आम लोग प्रभावित हो रहे थे। इस वर्ष लोगों के घरों में कूलर एसी तथा अन्य सालों की अपेक्षा पहले ही चालू हो गई थी। लेकिन इस बीच एक घंटे की लगातार बारिश ने आम लोगों के जीवन को राहत पहुंचाई है।

Share It On:

Leave Your Comments