छत्तीसगढ़ में होम थियेटर ब्लास्ट में दो लोगों की मौत, शादी में तोहफे के रूप में मिला था बारूद से भरा स्पीकर

Date: 2023-04-03

छत्तीसगढ़ में होम थियेटर ब्लास्ट में दो लोगों की मौत, शादी में तोहफे के रूप में मिला था बारूद से भरा स्पीकर

news-banner
कवर्धा, 03 अप्रैल। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां होम थियेटर में ब्लास्ट होने से 1 की मौत हो गई थी और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो थे। वहीं इलाज के दौरान परिवार के एक और सदस्य की मौत हो गई हैं। अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव के एक घर में अचानक होम थियेटर में ब्लास्ट हो गया। इस होम थियेटर में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाय गया जहां परिवार के एक और सदस्य की मौत हो गई। इस हदने में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य 6 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है।
वहीं जानकारी मिल रही है कि, मृतक युवक की दो दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही दुल्हन का सुहाग उजाड़ गया। वहीं यह बताया जा रहा है कि जिस होम थियेटर में ब्लास्ट हुआ युवक को वह शादी में मिला था और उसमे बारूद भरा हुआ था। वहीं अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। मृतक और सभी घायल एक ही परिवार के है।

Share It On:

Leave Your Comments