CG : नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस, आईटीबीपी और बीडीएस के जवानों द्वारा 5 किलो आईडी बम किया गया नष्ट

Date: 2023-04-04

CG : नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस, आईटीबीपी और बीडीएस के जवानों द्वारा 5 किलो आईडी बम किया गया नष्ट

news-banner
नारायणपुर, 04 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ था थाना कुकड़ाझोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के मध्य में नक्सलियों के द्वारा मुख्यमार्ग को बाधित किया गया है एवं पुलिस बल एवं आम जनता को नुकसान पहुचाने की नीयत से आई.ई.डी. लगाया गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त बम के नष्टीकरण हेतु निरीक्षक प्रह्लाद साहू के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डी.आर.जी., छ.स.बल एवं बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के मध्य डीमाईनिंग की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के डीमाईनिंग के दौरान ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के मध्य बांसलाटा मुख्यमार्ग में 01 नग प्रेसर रिलीज आई.ई.डी. बम मिला, जिसे सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बी.डी.एस. टीम के द्वारा आई.ई.डी. बम को मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही किया गया। उक्त प्रेसर रिलीज़ आई.ई.डी. बम जिसका अनुमानित वजन लगभग 05 किग्रा. का था।

Share It On:

Leave Your Comments