ASSEMBLY ELECTION RESULT 2023 : मध्यप्रदेश-राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी बनने जा रही है भाजपा की सरकार, यहाँ देखें रुझानों में पिछड़ी कांग्रेस...
नई दिल्ली/रायपुर, 03 दिसंबर। चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. आइए आपको बताते हैं कि सुबह 11 बजे के रुझान के हिसाब से किस राज्य में कौन आगे चल रहा है. एमपी में अभी बीजेपी की सरकार है, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है।
मध्य प्रदेश के 230 सीटों के लिए रुझान आ चुके हैं. सुबह 11 बजे तक के रुझान में बीजेपी 157 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान में अभी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है. अन्य दल को 3 सीट पर बढ़त मिली हुई है।