बच्चों को न्यौता भोज कराकर दिया गया उपहार

Date: 2024-07-15

शासकीय प्राथमिक शाला परसदा (मानपुर) में हुआ आयोजन

news-banner
तिल्दा -नेवरा। शासकीय प्राथमिक शाला परसदा (मानपुर) में 15 जुलाई को न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भोजराम वर्मा ने स्वप्रेरित होकर शासन द्वारा विद्यालयों में बच्चों के लिए न्यौता भोज योजना के अंतर्गत प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खीर, पुड़ी,केला,सेवफल खिलाया गया। साथ ही साथ सभी बच्चों को पेन, पेंसिल भी प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा, डीगेश्वर वर्मा,प्रधानपाठक रमेश वर्मा,शिक्षक डोमार वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  खेमिन बाई साहू ,सहायिका संतोषी रॉय, सहायक शिक्षिका जागृति वर्मा , मध्यान्ह भोजन समूह की अध्यक्ष  प्रेमिन साहू, शारदा यादव की उपस्थित रही।

Share It On:

Leave Your Comments