तिल्दा
तिल्दा के नेवरा स्थित बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व शिक्षक एवं पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक श्री विमल कुमार गिडीयन और उनके छात्र के रूप में नगर के बी. एन. बी.शाला में पढ़े गुजरात सूरत नवसारी के सम्माननीय डॉक्टर प्रकाश टहल्याणी जी और उनकी पत्नी श्रीमती मीना
टहलियानी जी उपस्थित हुए साथ ही डॉक्टर बसंत हरिरामानी डॉक्टर हरीश विरानी श्री नेभन दास बछवानी श्री ओमप्रकाश भोजवानी श्री कृष्ण मुरारी वर्मा एवं श्रीमती विरानी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए भूतपूर्व शिक्षक का सम्मान किया और उपलब्धि के रूप में डॉक्टर प्रकाश टहिलयानी जिनके द्वारा
लीवर से संबंधित अनेक दवाइयां निर्मित की गई है जो विश्व स्तर की हैं विभिन्न देशों में पांच पेपर प्रकाशित किए गए एवं 12 जनरल उनके द्वारा प्रकाशित है कई देशों में उनके द्वारा व्याख्यान दिए गए है शाला में छात्रों को प्रेरणा संदेश दिया गया मेधावी छात्रा रीत बघेल को 2100 रुपए देकर सम्मानित किया गया संस्था प्रमुख डॉ राजेश कुमार चंदानी द्वारा आए अतिथियों का स्वागत कर सम्मान स्वरूप एक यादगार चिन्ह प्रदान किया गया श्री गिडीयन ने अपनी उपलब्धि वर्तमान में सफल जीवन जी रहे छात्रों को बताया वहीं भूतपूर्व छात्रों ने सारा श्रेय अपने शिक्षक श्री गिडीयन को दिया कहा मैं आज जो कुछ भी हूं एक बेहतर शिक्षक के वजह से हूं , मेरी पहचान मेरे शिक्षक है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जितेंद्र कुमार जेहोआश एवं श्री एस के सेन व्याख्याता द्वारा किया गया कार्यक्रम में छात्र लक्ष्मी एवं साथी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया समस्त शिक्षक गण व्याख्याता श्रीमती सुषमा दुबे श्रीमती किरण साहू सुश्री अल्का मिश्रा श्री के सी कश्यप श्री एस के टंडन श्री रात्रे सर श्रीमती कांति बारा श्रीमती कुसुम नाग श्रीमती टी खाखा श्री चुरामन निषाद श्री तुकेंद्र वर्मा श्रीमती सविता वर्मा सुश्री सुमन नेताम श्री बीएस नेताम एवं क्रीड़ा शिक्षक श्री ध्रुव ऐसे शिक्षक और सफल छात्रों का जो समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत है को पाकर बहुत गदगद है तथा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते है। वही समाजसेवी नेता सौरभ जैन ने कहा की बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ हुवी है जिसका परिणाम स्कूल शिक्षा के लिए बेहतर होगा