रायपुर रेलवे स्टेशन से खरोरा जा रही सिटी बस सेमरिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। बलौदाबाजार की ओर से रायपुर जा रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक सिटी बस को सामने से टक्कर मारी। हादसे में बस चालक,कंडक्टर सहित 15 यात्री को घायल हुए। वही सिटी बस सामने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस रूट इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में दिया है।
प्रार्थी नितिन कुमार सिटी बस डिपो पंडरी रायपुर में रहता है। सिटी बस का रूट इंचार्ज का काम करता है। 17 जुलाई को सुबह 9:40 बजे कंडेकटर दुर्गेश विश्वकर्मा ने प्रार्थी के मोबाइल पर फोन कर हादसे की जानकारी दी।
दरअसल सिटी बस क्रमांक CG-04 E-3540 रायपुर रेलवे स्टेशन से खरोरा जा रही थी। बस को चालक बजरंग यादव चला रहा था सेमरिया मोड के पास पहुंचे थे, उसी समय करीबन 9 : 30 बजे बलौदाबाजार की ओर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक JH-10 AV-5570 के चालक ने सिटी बस को सामने से ठोकर मारी थी। एक्सीडेंट से कंडक्टर के आंख के पास,दोनों हाथ एवं बस चालक बजरंग यादव के सिर के पीछे, जबडा, दाहिने हाथ की ऊंगली व दोनों पैर मे चोट लगी। वही बस मे बैठे करीबन 15 यात्रियों को भी चोट लगी। हादसे में सिटी बस का सामने भाग,सीट क्षतिग्रस्त हो गई।
कंडक्टर व बजरंग यादव इलाज के लिए लक्ष्मीनारायण अस्पताल सेमरिया में भर्ती कराया गया। प्रार्थी ने अस्पताल पहुंचकर देखा कि दोनों को चोटे आई थी व उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल से प्रार्थी ने थाना पहुंचकर दुर्घटना की शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की।