क्षेत्र में हो रही लगातार सड़क हादसे की संज्ञान हेतु जे सी पार्टी ने पुलिस अधिक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

Date: 2024-07-18

खरोरा

news-banner
            खरोरा, तिल्दा, बलौदा बाजार, आरंग रोड में लगातार हो रही सड़क हादसे की जांच व कार्यवाही को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने पुलिस अधीक्षक के नाम खरोरा थाने एवम तहसील खरोरा में ज्ञापन सौंपा, इस दौरान योगेश साहू जिला अध्यक्ष जेसी पार्टी, अजय वर्मा जिला अध्यक्ष क्रांति सेना,खड़ अध्यक्ष अजय देवांगन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, खड़ अध्यक्ष लोकेश सतनामी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share It On:

Leave Your Comments