युवाओं को नए साल पर बड़ा तोहफा, 32,679 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी जानकर खुशी से झूम उठेंगे

Date: 2025-12-31

इस भर्ती में कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस), जेल वार्डर, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल और महिला बटालियन के पद शामिल हैं।

news-banner

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने नए साल के अवसर पर युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती में कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस), जेल वार्डर, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल और महिला बटालियन के पद शामिल हैं।


बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसके लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा।


UPPRPB ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले बोर्ड की OTR प्रणाली में पंजीकरण करना होगा। बिना OTR के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


अभ्यर्थी https://upprpb.in पर जाकर OTR और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आधिकारिक विज्ञप्ति https://uppbpb.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।


यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता, शैक्षणिक योग्यता और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Share It On:

Leave Your Comments