1 जनवरी से जहां कुछ जरूरी चीजें महंगी हो गई हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में राहत भी दी गई है। इन बदलावों का सीधा असर घरेलू बजट, यात्रा खर्च और खरीदारी पर पड़ने वाला है।
नई दिल्ली। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गया है। 1 जनवरी से जहां कुछ जरूरी चीजें महंगी हो गई हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में राहत भी दी गई है। इन बदलावों का सीधा असर घरेलू बजट, यात्रा खर्च और खरीदारी पर पड़ने वाला है।
नए साल के पहले दिन तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में इसकी कीमत करीब 111 रुपये बढ़कर लगभग 1690 रुपये हो गई है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाला 14 किलो वाला LPG सिलेंडर अभी पुराने दाम पर ही मिलेगा, जिससे आम उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली है।
इसी बीच दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंड्राप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने PNG गैस के दाम घटा दिए हैं, जिससे पाइप से गैस इस्तेमाल करने वाले घरों का मासिक बिल कुछ हल्का होगा।
हवाई यात्रा करने वालों को भी नए साल में राहत मिली है। विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में एयर फ्यूल सस्ता हुआ है। इससे एयरलाइंस की लागत घटेगी और आने वाले दिनों में फ्लाइट टिकट सस्ते होने की संभावना है।
हालांकि, 1 जनवरी 2026 से कार खरीदना महंगा हो गया है। कई ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। हुंडई, MG, निसान, रेनॉ और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी उतार-चढ़ाव को वजह बताते हुए 2 से 3 प्रतिशत तक दाम बढ़ाए हैं। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।
वहीं कारोबारियों के लिए राहत की खबर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए व्यापार समझौते के तहत अब भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने वाले सामान पर टैक्स नहीं लगेगा। इससे भारतीय निर्यातकों को फायदा मिलने और व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।
जनवरी महीने में बैंक जाने वालों को भी सावधान रहने की जरूरत है। इस महीने त्योहारों, वीकेंड और राष्ट्रीय छुट्टियों के चलते करीब 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि UPI, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।
कुल मिलाकर नए साल के पहले ही दिन आम लोगों को मिली-जुली राहत और महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। गैस और कारें महंगी हुई हैं, जबकि PNG, हवाई सफर और निर्यात से जुड़े नियमों में राहत दी गई है।