देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पहले ही यह मांग की थी कि बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल में न खेले।
नई दिल्ली। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खुली चेतावनी दी है। एक वीडियो बयान में उन्होंने सीधे तौर पर शाहरुख खान की टीम KKR का नाम लेते हुए कहा कि आईपीएल से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर किया जाए और हिंदुओं की भावनाओं से बार-बार खिलवाड़ न किया जाए।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पहले ही यह मांग की थी कि बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल में न खेले। इसके बाद उन्होंने जानकारी जुटवाई कि किस टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि केवल एक ही बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खरीदा गया है, जो मुंबई से जुड़ी एक टीम द्वारा लिया गया है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर उन्होंने KKR पर सीधा हमला बोला।
कथावाचक ने कहा कि अगर KKR को हिंदुओं और भारत से प्रेम है और बांग्लादेश में हिंदुओं की मौतों का दुख है, तो टीम को तुरंत बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे KKR के बहिष्कार की अपील करेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा कि KKR को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें हिंदुस्तानियों ने हीरो बनाया है और वही जनता किसी को हीरो से जीरो भी बना सकती है। उन्होंने कहा कि अभी संभलने और सुधरने का समय है, वरना हालात विपरीत दिशा में जा सकते हैं।
अपने बयान में उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह पैसा कहां जाएगा और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए होगा। ठाकुर ने दावा किया कि यदि KKR ने खिलाड़ी की कैंसलेशन नहीं की तो यह बहुत बड़ा खेल साबित होगा।