मार्च 2026 से 500 रुपये नोट न निकलने का दावा सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, PIB फैक्ट चेक ने साफ किया - कोई सर्कुलर जारी नहीं
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपनी राय और खबरें तुरंत शेयर करने को उत्सुक रहता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी अफवाहें फैल जाती हैं जो पूरे बाजार में हड़कंप मचा देती हैं।
हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर 'प्रिया पुरोहित' ने दावा किया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च 2026 से एटीएम मशीनों से ₹500 के नोट निकालने पर रोक लगा दी है।
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी, लेकिन भारत सरकार की फैक्ट चेक इकाई PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
क्या था वायरल दावा?
'प्रिया पुरोहित' नाम की एक्स यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "RBI ने एटीएम से निकलने वाले नोटों को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे।" इस दावे के साथ ही कई यूजर्स ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया, जिससे अफवाह ने जोर पकड़ लिया। लोग चिंतित हो गए कि क्या वाकई ₹500 के नोट बाजार से गायब हो जाएंगे?
PIB Fact Check की जांच: कोई फैसला नहीं, सब फर्जी!
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक टीम ने इस मामले की गहन जांच की। जांच में पाया गया कि RBI की ओर से ऐसा कोई फैसला लिया ही नहीं गया है और न ही कोई आधिकारिक सर्कुलर जारी किया गया है। PIB ने स्पष्ट किया कि ₹500 के नोट पूरी तरह वैध मुद्रा बने रहेंगे और एटीएम तथा बाजार में पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे।
वास्तव में, RBI ने हाल ही में छोटे नोटों (₹100 और ₹200) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, लेकिन इसका ₹500 नोटों से कोई लेना-देना नहीं है। PIB ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, "फर्जी खबरों को बिना सत्यापन के वायरल न करें। हमेशा आधिकारिक स्रोतों से जानकारी लें।"
सोशल मीडिया पर जागरूकता जरूरी
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर खबर पर भरोसा न करें। RBI की आधिकारिक वेबसाइट या PIB जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही सच्चाई पता करें। फिलहाल, ₹500 के नोटों को लेकर कोई बदलाव नहीं हो रहा है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं।