Vaibhav suryavanshi -साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली कि जिसने भी यह पारी देखी, वह हैरान रह गया। वैभव ने वनडे मैच में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका खेल पूरी तरह अलग स्तर का है और वे अपने आक्रामक स्टाइल से कभी समझौता नहीं करते।
इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज क्रूसकैंप ने आउट किया। बड़े शॉट के प्रयास में वैभव ने कवर्स के ऊपर गेंद खेली, जिसे फील्डर डैनियल बॉसमैन ने शानदार कैच लपक लिया। आउट होने से पहले वैभव ने महज 20 मिनट के भीतर गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के कारण बाहर हैं, जिसके चलते वैभव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कप्तान के रूप में यह वैभव की साउथ अफ्रीका की धरती पर यूथ वनडे में पहली फिफ्टी रही। उन्होंने 68 रनों की इस पारी में 283.33 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
वैभव की पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने क्रीज पर आते ही तेज गेंदबाज बैसॉन की दूसरी और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर खाता खोला। यह पारी उस समय आई जब भारतीय टीम 246 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले में वैभव ने छक्कों की बारिश कर दी और हर गेंदबाज को तसल्ली से पीटा।
मैच के दौरान भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे और टीम को जीत के लिए 143 रनों की जरूरत थी। हालांकि बारिश के कारण मैच को फिलहाल रोक दिया गया है। क्रीज पर इस समय वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं।
अगर मैच का पूरा लेखा-जोखा देखें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 246 रन बनाए। एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही अफ्रीकी टीम के आखिरी 6 विकेट महज 52 रनों के भीतर गिर गए। भारत की ओर से किशन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके।
इसके अलावा आर. एस. अंबरीश ने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दीपेश देवेंद्रन ने 6 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। कनिष्क चौहान और खिलान पटेल को भी 1-1 सफलता मिली। साउथ अफ्रीका की ओर से जेसन रोल्स ने 114 रनों की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 20 रन बनाए, जबकि कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया।