लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी।
Delhi-दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी मां, बहन और नाबालिग भाई को मौत के घाट उतारने के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
यह खौफनाक घटना लक्ष्मी नगर की मंगल बाजार क्षेत्र की एक गली में हुई, जहां आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या की सटीक वजह साफ नहीं हो पाई है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसी महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के बाद ही उन्हें इस वारदात की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि हत्या करने वाला परिवार का ही सदस्य है और उसी ने थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पड़ोसियों के मुताबिक यह परिवार रोजाना मंदिर जाता था, लेकिन घटना वाले दिन किसी ने भी उन्हें मंदिर जाते नहीं देखा।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक का नाम यशवीर सिंह है। मृतकों की पहचान उसकी मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) के रूप में हुई है। यशवीर सिंह लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार इलाके में रहता था। हत्या के बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची, जहां तीनों के शव बरामद हुए।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी आर्थिक तंगी से परेशान था और इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही इस दिल दहला देने वाली घटना की असली वजह साफ हो सकेगी।