ED की बड़ी कार्रवाई: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर छापे, लग्जरी गाड़ियां जब्त

Date: 2026-01-06

अनुराग द्विवेदी की दो लग्जरी कारें लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत जब्त कर लिया है।

news-banner

उन्नाव से जुड़े अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED की कोलकाता जोनल ऑफिस ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये सभी ठिकाने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े बताए जा रहे हैं।


इस कार्रवाई के दौरान ED ने अनुराग द्विवेदी की दो लग्जरी कारें लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत जब्त कर लिया है। इसके अलावा कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं, जिनसे अवैध लेनदेन के पुख्ता सबूत मिलने की बात कही जा रही है।


ED की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में ऐसे दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं, जो अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। जांच में सामने आया है कि अनुराग द्विवेदी ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया और हवाला तथा फर्जी अकाउंट्स के जरिए भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की।


जांच एजेंसी का दावा है कि इस अवैध कमाई से न सिर्फ महंगी गाड़ियां खरीदी गईं, बल्कि दुबई में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया गया। फिलहाल ED मामले की गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Share It On:

Leave Your Comments