पीड़िता का ट्यूशन के दौरान पड़ोस में रहने वाले जावेद खान से संपर्क हुआ। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए।
महाराष्ट्र के वसई में रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता का ट्यूशन के दौरान पड़ोस में रहने वाले जावेद खान से संपर्क हुआ। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हुई और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह उसे झांसे में डालकर मध्य प्रदेश ले गया, जहां एक कमरे में बंद करके करीब 6 महीने तक लगातार उसका शोषण और दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी जावेद खान ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और बीफ खिलाने की कोशिश भी की। लड़की ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह मानसिक रूप से कमजोर थी, जिसका आरोपी ने पूरा फायदा उठाया। हिम्मत जुटाकर सामने आई पीड़िता ने बताया कि जावेद ने जबरदस्ती अश्लील वीडियो-फोटो बनाए, सोशल मीडिया पर गलत चीजें लिखीं और अब उसे व उसके परिवार को धमकियां दे रहा है।
मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर पीड़िता की ‘नीलामी’ जैसी स्थिति पैदा की। उसने वीडियो पोस्ट कर रेट कार्ड तक लिख दिया। यह मामला लव जिहाद के एक खतरनाक और संगठित रूप को उजागर करता है, जहां दोस्ती के नाम पर शोषण, ब्लैकमेल और मानसिक प्रताड़ना की गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता के वीडियो पोस्ट किए और उनके साथ रेट भी लिखे। डीसीपी पूर्णिमा चौगुले ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को मध्य प्रदेश ले जाकर करीब 6 महीने तक रखा गया और उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की का अपहरण फरवरी में हुआ था और 28 दिसंबर को उसके परिवार ने पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत FIR दर्ज की गई। सीबीआई की मदद से पीड़िता की लोकेशन का भी पता लगाया गया। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है।