प्रयागराज में जमीन विवाद बना तिहरे हत्याकांड की वजह, बेटे ने पिता, बहन और 14 वर्षीय भांजी की हत्या की

Date: 2026-01-06

महज 4 बीघा जमीन न मिलने के विवाद में मुकेश पटेल ने अपने ही पिता राम सिंह, बहन और 14 वर्षीय भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी।

news-banner

प्रयागराज जिले के लोकपुर बिसानी गांव में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड सामने आया है। महज 4 बीघा जमीन न मिलने के विवाद में मुकेश पटेल ने अपने ही पिता राम सिंह, बहन और 14 वर्षीय भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राम सिंह ने यह जमीन अपने छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम लिख दी थी, जिससे नाराज होकर मुकेश लंबे समय से रंजिश पाले बैठा था।

ग्रामीणों के अनुसार मुकेश का स्वभाव शुरू से ही अड़ियल और झगड़ालू था। आए दिन होने वाले विवादों से परेशान होकर पिता राम सिंह ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था और पिछले साल जमीन छोटे बेटे के नाम कर दी थी। इसी बात को लेकर मुकेश घर से अलग रहने लगा था और मन में गुस्सा भरता गया।

बीती रात मुकेश अचानक घर पहुंचा। पिता द्वारा दरवाजा खोलते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर राम सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी। शोर सुनकर उसकी बहन और 14 वर्षीय भांजी जाग गईं। इसके बाद मुकेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी काफी देर तक घर में ही बैठा रहा और फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। उसने घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले जाकर फेंक दिया। इसके बाद ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पूरे गांव में इस तिहरे हत्याकांड से दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Share It On:

Leave Your Comments