दिल जीतने के लिए रची खौफनाक साजिश: केरल में युवकों ने रचाया फर्जी एक्सीडेंट, हत्या की कोशिश का केस दर्ज

Date: 2026-01-07

शुरुआत में पुलिस ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना मानते हुए केस दर्ज किया। लेकिन गहन जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी।

news-banner
Kerala -केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का दिल जीतने के लिए दो दोस्तों ने बेहद खतरनाक साजिश रची। पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय युवक रंजीत राजन अपनी पूर्व प्रेमिका को दोबारा अपनी जिंदगी में लाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने दोस्त अजस (19) के साथ मिलकर एक फर्जी सड़क दुर्घटना की योजना बनाई।

घटना 23 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है। महिला कोचिंग क्लास के बाद स्कूटर से अदूर से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह वझमुत्तम ईस्ट इलाके में पहुंची, अजस ने जानबूझकर स्कूटर से उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान रंजीत एक इनोवा कार से वहां पहुंचा और खुद को महिला का पति बताकर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया।

शुरुआत में पुलिस ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना मानते हुए केस दर्ज किया। लेकिन गहन जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी। जांच में खुलासा हुआ कि अजस ने रंजीत के कहने पर जानबूझकर महिला को टक्कर मारी थी, जबकि रंजीत ने सहानुभूति और भरोसा जीतने के लिए एक फिक्रमंद साथी की भूमिका निभाई।

सच सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश समेत गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

Share It On:

Leave Your Comments