‘तो देश से डिपोर्ट करेंगे, भविष्य में भी घुसने नहीं देंगे’: भारतीय छात्रों को अमेरिका की चेतावनी

Date: 2026-01-07

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है

news-banner

नई दिल्ली/वॉशिंगटन। अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को स्पष्ट किया कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है और संबंधित व्यक्ति को देश से निष्कासित भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए आजीवन अयोग्य ठहराए जाने की आशंका भी जताई गई है।


भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं बल्कि एक सुविधा है। यदि कोई छात्र गिरफ्तारी या किसी भी प्रकार के कानूनी उल्लंघन में शामिल पाया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। दूतावास ने छात्रों से नियमों का पालन करने और अपनी यात्रा व करियर को खतरे में न डालने की अपील की है।

दूतावास के अनुसार, अमेरिका इमिग्रेशन कानूनों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्ती बरत रहा है। हाल के दिनों में अवैध अप्रवास और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं, जिनमें वीजा रद्द करना और देश से बाहर भेजना शामिल है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और अमेरिका के संबंधों में बीते कुछ महीनों में आई ठंडक का असर इमिग्रेशन नीतियों पर भी दिखाई दे रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान नीतियों को लगातार कड़ा किया गया है, जिसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या पर पड़ा है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष अमेरिका में स्टूडेंट वीजा पर नए अंतरराष्ट्रीय नामांकन में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अगस्त 2024 के आंकड़े बताते हैं कि अन्य देशों से आने वाले छात्रों की संख्या साल-दर-साल 19 प्रतिशत तक घट गई है, जो 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह भारतीय छात्रों की संख्या में आई उल्लेखनीय कमी मानी जा रही है।


Share It On:

Leave Your Comments