कटरीना कैफ–विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे की पहली झलक के साथ नाम किया रिवील

Date: 2026-01-07

अब इस स्टार कपल ने न सिर्फ अपने बेटे की पहली झलक दिखाई, बल्कि उसका नाम भी रिवील कर दिया है।

news-banner
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल ने 7 नवंबर 2025 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस उसकी पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस स्टार कपल ने न सिर्फ अपने बेटे की पहली झलक दिखाई, बल्कि उसका नाम भी रिवील कर दिया है।

कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कोलेब पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बेटे का नाम विहान कौशल बताया गया है। शेयर की गई तस्वीर में कटरीना, विक्की और उनके बेटे का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा
हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल प्रार्थनाएं पूरी हुईं जीवन खूबसूरत है हमारी दुनिया पल भर में बदल गई शब्दों से परे आभार

बेटे के नाम का ‘उरी’ से कनेक्शन
विक्की कौशल के बेटे के नाम का खास कनेक्शन उनकी सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जुड़ा है। इस फिल्म में विक्की ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक रही है और अब बेटे का नाम भी उसी किरदार से जुड़ा माना जा रहा है।

23 सितंबर 2025 को की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
कटरीना और विक्की ने 23 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी। तस्वीर में विक्की कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखे नजर आए थे। कैप्शन में लिखा गया था
हम अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ अध्याय को खुशी और कृतज्ञता से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं।

2021 में हुई थी शादी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में एक निजी समारोह में हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

Share It On:

Leave Your Comments